10.04.2016 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 10.04.2016
Updated: 05.01.2017

Update

Source: © Facebook

भगवान को भी मालूम था कि एक दिन---
ई मेल
इंटरनेट
ई टिकट
ई शॉपिंग का जमाना आयेगा, इसलिये उसने अपना नाम भी
'ई श्वर रखा था।

Source: © Facebook

अब छोड़ दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में

अब जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में..

Update

Source: © Facebook

#UPDATE परम पूज्य आचार्य गुरूवर श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य 108 मुनिश्री समयसागर जी (ससंघ) व लगभग 50 आर्यिका माताजी के सानिध्य में उदयनगर (बंगाली चौराहा के पास) इंदौर में नवनिर्मित जिनालय हेतु भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन दिनांक 17 से 23 अप्रैल 2016 को होने जा रहा है।

मुनि संघ के सानिध्य में होने वाले नित्य कार्यक्रमों में पधारकर धर्मलाभ लेवें।
{समय का विशेष ध्यान रखें}

समय कार्यक्रम
प्रातः 05:30 आचार्य भक्ति
प्रातः 07:45 आचार्यश्री जी की महापूजन
प्रातः 08:00 प्रवचन {कार्तिकेय अनुप्रेक्षा ग्रंथ पर आधारित}
प्रातः 09:30 आहारचर्या
दोपः 03:30 तत्वचर्चा
शाम 06:15 आचार्य भक्ति एवं आरती तत्पश्चात क्लास
शाम 07:00 वैय्यावृत्ति

सभी कार्यक्रमों में समय पर पधारकर पुण्यार्जन करें।

सभी कार्यक्रम दिये गये समय पर प्रारंभ हो जाएंगे, अतः समय का विशेष रूप से ध्यान रखें।

Source: © Facebook

शान्ति दे वही धर्म! The true one which liberate from the cycle of birth and death. The path of the salvation. Path and the process of 'Making of the God from the Humane and Humane from the inhumane" with the target of the ultimate goal of self realization and right perspectives, ultimate knowledge, unlimited bliss and potentiality.

Source: © Facebook

卐卐卐 आचार्य श्री विद्यासागर जी 卐卐 卐

आठ मदों में एक मद ज्ञान का भी है । आचार्यों ने इसी कारण लिख दिया है कि - ज्ञानस्य फलं किं? उपेक्षा, अज्ञाननाशो वा' उपेक्षा भाव आना और अज्ञान का नाश होना ही ज्ञान का फल है । उपेक्षा का अर्थ है रागद्वेष की हानि होना और गुणों का आदान (ग्रहण) होना । यदि ऐसा नहीं होता तो वह ज्ञान कार्यकारी नहीं है । 'ले दीपक कुँए पड़े' वाली कहावत आती है कि उस दीपक के प्रकाश की क्या उपयोगिता जिसे हाथ में लेकर भी यदि कोई कूप में गिर जाता है । स्व-पर का विवेक होना ही ज्ञान का सार्थकता है । पर को हेय जानकर भी यदि पर के विमोचन का भाव जागृत नहीं होता और ज्ञान का मद आ जाता है कि मैं तो ज्ञानी हूँ, तो हमारा यह ज्ञान एकमात्र बौद्धिक व्यायाम ही कहलायेगा ।

News in Hindi

Source: © Facebook

B'ful View of #Girnar #Neminath Ji -भगवान् नेमिनाथ जी की मोक्ष भूमि गिरनार जी की आज की पिक्चर -जय गिरनारी नेमिनाथ जी:)) now this page members are 35,839 -which is close to 36,000:))

Source: © Facebook

कितना अच्छा है कि हम सब बेखबर हैं, किसान का मरना भी कब खबर है?:((

हम कैसे देखें इस तस्वीर को
कैसे न देखें
न देखना कैसे देखें
नातिन की शादी से चंद रोज़ पहले की बात है
एक नाना झूल गए पेड़ पर
नाना जो कि भारत के किसान हैं
उस भारत का क़र्ज़ा था इनपर
कुल पचास हज़ार
गोद में लेकर कितना खेला होगा नातिन से
कंधे पर लेकर दूर तक दौड़े होंगे
न जाने कितनी बार
उन खेतों में
जिनकी पैमाइश मात्र तीन एकड़ है
जिनसे पैदा हुआ चार कुंतल गेहूँ है
ज़िला झाँसी थाना समथर
उम्र पैंसठ साल
हार गया जो जीवन का समर
मर गया जो लटक कर
घर गया जो ख़बर लिखकर
सो गया जो ख़बर पढ़कर
सबको नींद आती ही रही
वही जागता रहा दिन भर
खेत में खड़े पेड़ के नीचे
खड़ा हो गया खेत छोड़ कर
नाना
काश आप भी भाग जाते
किसी ललित की तरह
किसी विजय की तरह
आ जाते चुपके से शादी की रात
भींच कर बाहों में नातिन को
चुपके से रो तो लेते
उसे विदा तो कर देते चुपचाप
किसी कवि की संवेदना से बाहर
किसी सरकार की वेदना से दूर
बंद रास्तों में फँसी आपकी आत्मा
तड़पती रही होगी
मुक्त होने के लिए
वहाँ जाने के लिए
जहाँ या तो कोई क़र्ज़दार जाता है
या कोई उम्रदराज़
किसान का मरना किसका मरना है
न किसान जानता है
न भारत महान जानता है
हम कैसे देखें इस तस्वीर को
कैसे न देखें
न देखना कैसे देखें
न भगवान जानता है
न जनता का भगवान जानता है

मित्रों ये ख़बर अभी आई है कि एक किसान मर गया है । ये ख़बर तो कब की आ चुकी है कि उससे पहले हम सब मर चुके हैं!!

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. Girnar
          2. Neminath
          3. आचार्य
          4. ज्ञान
          5. भाव
          6. मरना
          Page statistics
          This page has been viewed 1215 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: