03.10.2015 ►TDN ►Terapanth Darshan News

Published: 05.10.2015
Updated: 04.01.2016

News in Hindi

Source: © Facebook

गंगाशहर में
=======
“मासखमण तप” की ओर अग्रसर सुश्राविका श्रीमती अनीता देवी नाहटा=======================

(31 दिन निराहार रहने के बाद 11 अक्टूबर को करेंगे पारणा)
========================================

“इस भोग विलास के युग में व्यक्ति जहाँ एक ही दिन में ना जाने कितने प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन कर लेता है वहां अगर कोई एक महीने तक बिना कुछ खाये निराहार रहने की बात करे तो किसी अचम्भे से कम नहीं मानी जानी चाहिए” लेकिन यह सत्य है. जिसका मनोबल दृढ होता है, जिसका अपनी जीभ पर नियंत्रण है और जो संयम करना जानता है उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. इस बात को सौ प्रतिशत सत्य रूप में चरितार्थ किया है सुश्राविका श्रीमति अनीता देवी नाहटा. जिन्होंने 50 वर्ष की आयु में मासखमण जैसे वृहद और विराट तपस्या की आराधना करने का स्वपन संजोया और आज शनिवार को उनके 24 दिन का उपवास चल रहा है, कुल 31 दिन यानि उत्कृष्ट मासखमण तप करने का उनका भाव है.

तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष व् तेरापंथ सभा, गंगाशहर के सक्रीय कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र नाहटा की धर्मपत्नी एवं श्रावक श्री पानमालजी नाहटा (पूर्व सभा अध्यक्ष) की पुत्रवधु सुश्राविका श्रीमति अनीता देवी नाहटा इस दुष्कर मासखमण तप की ओर अग्रसर है.

******************************
- चरित्रात्माओ के दर्शनों का कार्यक्रम -
******************************

तेरापंथी सभा गंगाशहर के मिडिया प्रभारी "विनोद भंसाली" के अनुसार 4 अक्टूबर रविवार को प्रातः 9 बजे सुश्राविक श्रीमती अनीता देवी तेरापंथ भवन गंगाशहर में बहुश्रुत मुनिश्री राजकरणजी, शासनश्री मुनिश्री पानमलजी, मुनिश्री मुनिव्रतजी एवं मुनिश्री शांतिकुमारजी के सभी परिवार जनों के साथ दर्शन करेंगे व 25 का तप-प्रत्याखान करेंगे । उस दिन संयोग से तेरापंथ भवन में "जैन महासभा" बीकानेर का सामूहिक क्षमापना व् तप अभिनंदन समारोह भी है अतः सुश्राविका श्रीमति अनीता देवी नाहटा को वहां पधारे हुए अन्य समुदायों के चरित्रात्माओं के दर्शन सेवा का लाभ भी मिलेगा ।

***************************************
- तपस्या पर निज-निवास पर होने वाले कार्यक्रम -
***************************************

4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से - सामुहिक अखंड जाप,

5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से - सामूहिक सामायिक,

6 से 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक -
तप-प्रेरक गीतिकाओं का संघान,

****************************
- रात्रिकालीन भजनों के कार्यक्रम -
****************************

8 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से - राजेन्द्र बोथरा & पार्टी,

9 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से - नवकार मंडल & पार्टी,

********************************************
- तेरापंथ सभा, गंगाशहर द्वारा तप अभिनंदन समारोह -
********************************************

10 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से - तेरापंथ भवन गंगाशहर में
(सानिध्य - बहुश्रुत मुनिश्री राजकरणजी, शासनश्री मुनिश्री पानमलजी, मुनिश्री मुनिव्रतजी एवं मुनिश्री शांतिकुमारजी का) और अन्य सभी संस्थाएं,

10 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से - सेवाकेंद्र, शांतिनिकेतन में
(सानिध्य - शासनश्री साध्वीश्री कनकश्रीजी व साध्वीश्री जिनबालाजी का) और अन्य सभी संस्थाएं,

*********************************
तप तपना दुनिया में बहुत ऊँची साधना है!
मुक्ति के मार्ग की बहुत ऊँची आराधना है!!
खाने की होड तो हर कोई लगा सकता है!
पर विरले व्यक्तियों में मिलती है ऐसी ऊँची साधना!!
*******************************************

दोस्तों इस महान तप की आराधना में हम भी अपनी तरफ से अभिवंदना एवँम अनुमोदना (ॐ अर्हम लिख कर) करके कर्म निर्जरा में सहभागी बन सकते है ।

*********
प्रतीक्षा में
*********
*****************************************
धर्मेन्द्र डाकलिया - सहमंत्री, तेरापंथ सभा गंगाशहर
*****************************************
विनोद भंसाली - मिडिया प्रभारी, तेरापंथ सभा गंगाशहर
*******************************************

Sources
Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. दर्शन
  2. निर्जरा
  3. भाव
  4. मुक्ति
Page statistics
This page has been viewed 371 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: