28.09.2015 ►TDN ►Terapanth Darshan News

Published: 28.09.2015
Updated: 29.09.2015

Update

Source: © Facebook

News in Hindi

क्षमायाचना के लिए स्थानकवासी संघ आये

दि.24-9-15 आदर्शनगर

आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि रमेश कुमार जी व मुनि हेमराज जी से क्षमायाचना के लिए यहां के स्थानकवासी समाज के विभिन्न संगठन आ रहे हैं । इस वर्ष मुनि श्री की प्रेरणा से यहां जैन समाज में सौहार्द का वातावरण बना है । आज वर्द्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ,आदर्शनगर, श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन संघ हाउसिंग बोर्ड, साधुमार्गी जैन श्रावक संघ सवाईमाधोपुर के अनुयायी आयें। संजय जैन, महावीर जैन, लड्डूलाल जी जैन, बाबूलाल जी भंडारी, श्यामलाल जी जैन (सभी स्था,) ने विचार व्यक्त किए ।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राधेश्याम जी जैन, राजमल जी जैन, उपासक रामविलास जी जैन, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा सुनिता जैन ने क्षमायाचना, जैन एकता, सामाजिक सौहार्द पर विचार व्यक्त किए ।
मुनिश्री रमेश कुमार जी ने प्रासंगिक प्राथेय प्रदान किया।

TDN सवाईमाधोपुर से श्री गोविन्द सिंह

Source: © Facebook

आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेन्टर का शीघ्र ही अहमदाबाद में प्रारम्भ होने जा रहा है। इस हेतु सीटी सेन्टर ईदगाह गीरीधर नगर ब्रिज के पास अहमदाबाद में दिनांक 26 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे जैन संस्कार विधि से कलश स्थापन का मांगलिक कार्यक्रम हुआ। संस्कारक की भुमिका श्री अरूण जी बैद और सह संस्कारक श्री मोहन जी चोपड़ा ने निभाई । इस पावन अवसर पर साध्वीश्री लब्धिश्रीजी का पावन सान्निध्य भी प्राप्त हुआ। अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी मान्ड़ोतर.ATDC प्रभारी मुकेश गुगलिया, सभाध्यक्ष श्री नानालालजी कोठारी, काकंरिया सभा अध्यक्ष श्री रायचंद जी लुनिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Mrs. Prerna Navetia W/o. Mr. Franky Navetia & Daughter in law of Mrs. Kamlesh Navetia Ji Tapasya Ka Aaj 8va Din Hai. Jaitu Mandi Me Sadhvi Shri Amit Prabha Ji Ke Pavan Sanidye Me unki Tapasya Ka Avinandan Kiya

जैतो मंडी से श्री दिनेश जैन

Source: © Facebook

शाषण श्री मुनि श्री सुमेरमलजी सुदर्शन के सानिध्य मे दक्षिणी दिल्ली मे धम्म जागरण का आयोजन

Source: © Facebook

तेरापंथ युवक परिषद् व भारत विकास परिषद् कालांवाली द्वारा संयुक्त रूप से " डेंगु से बचाव की दवाई का फ्री कैम्प" लगाया गया|तेयुप अध्यक्ष रवि गोयल व कैम्प संयोजक व तेयुप कोषाध्यक्ष अरूण गर्ग ने वताया कि यह कैम्प तेरापंथ युवक परिषद् कालांवाली द्वारा संचालित श्री तुलसी महाप्रज्ञ हौम्योपेथिक हस्पताल में लगाया गया कैम्प में फ्री में दवाई का वितरण किया गया | कैम्प का उदघाटन भारत विकास परिषद् के संरक्षक श्री दिनेश गर्ग ने किया इस मौके पर महिला परमुख देवा किर्ती गर्ग, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता गोयल, व हस्पताल स्टाफ डा. सतपाल राय, ज्योति रानी ने अपनी सेवाऐं दी | तेयुप मंत्री मनोज गोयल ने वताया कि कैमप में 140 लोगो को दवाई पिलाई गई।
यह कैम्प प्रत्येक रविवार को लगाया जाऐगा

Source: © Facebook

'भक्ति के रंग डालिम के संग' भजन संध्या का आयोजन मैसूर में मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी स्वामी के सन्निधि में हुआ।जिसमे गायक डालम जी नवलखा ने गीतों की प्रस्तुति दी।शानदार कार्यक्रम हुआ।

Source: © Facebook

मुनि श्री सुधाकर जी के सानिध्य में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का शुभारंभ पुलिस लाइन उदयपुर में किया गया। जिसमें 300 पुलिस कर्मी उपस्थित थे।मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त श्री बी.पी जैन विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी विनीता बोहरा व अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद सहाय थे।

Source: © Facebook

आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेन्टर का शीघ्र ही अहमदाबाद में प्रारम्भ होने जा रहा है। इस हेतु सीटी सेन्टर ईदगाह गीरीधर नगर ब्रिज के पास अहमदाबाद में दिनांक 26 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे जैन संस्कार विधि से कलश स्थापन का मांगलिक कार्यक्रम हुआ। संस्कारक की भुमिका श्री अरूण जी बैद और सह संस्कारक श्री मोहन जी चोपड़ा ने निभाई । इस पावन अवसर पर साध्वीश्री लब्धिश्रीजी का पावन सान्निध्य भी प्राप्त हुआ। अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी मान्ड़ोतर.ATDC प्रभारी मुकेश गुगलिया, सभाध्यक्ष श्री नानालालजी कोठारी, काकंरिया सभा अध्यक्ष श्री रायचंद जी लुनिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Source: © Facebook

अभातेयुप का 49वां वार्षिक अधिवेशन विराटनगर (नेपाल) में 2-3-4 अक्टूबर से

धर्मसंघ के युवकों का विदेश की धरती पर यह प्रथम अधिवेशन होगा

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का 49 वां वार्षिक अधिवेशन विदेश की धरती विराटनगर (नेपाल) में प्रथम बार आगामी 2 - 3 - 4 अक्टूबर 2015 को आयोजित होने जा रहा है. धर्मसंघ के युवकों का विदेश की धरती पर यह प्रथम अधिवेशन होगा इसके त्रिदिवसीय आयोजन में तेरापंथ धर्मसंघ की देश और विदेश में फैली लगभग एक हजार युवाओं की टीम भाग लेगी. यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इस बार तेरापंथ के एकादशम अधिशास्ता परम पावन आचार्यश्री महाश्रमणजी चातुर्मासिक प्रवास हेतु विराटनगर (नेपाल) में विराज रहें है.

अभातेयुप के राष्ट्रीय जैनसंस्कार प्रभारी धर्मेन्द्र डाकलिया के अनुसार इस बार के अधिवेशन का विषय जीवन दर्पण - संघ समर्पण रखा गया है अधिवेशन से पूर्व 1 अक्टूबर 2015 को दिन में 2 बजे वर्तमान सत्र 2013 - 2015 की छटी और अंतिम राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर की अध्यक्षता में रखी गयी है जिसमे यहाँ से केन्द्रीय कार्यसमिति से जुड़े धर्मेन्द्र डाकलिया, सेवा समिति के सहप्रभारी संजय चोरडिया, तेयुप गंगाशहर के अध्यक्ष मनीष बाफना विदेश की धरती पर होने वाले अभातेयुप के इस अधिवेशन में भाग लेंगे. तथा अधिवेशन के दौरान ३ अक्टूबर को आयोजित आम सभा में सत्र 2015 - 2017 के लिए नए नेतृत्व का चयन भी होगा. इसके साथ ही बीकानेर संभाग की बीकानेर, गंगाशहर, नोखा, लूनकरनसर, कालू, श्रीडूंगरगढ़, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, सुरतगढ़, सरदारशहर एवं चुरु आदि लगभग १५ से ज्यादा तेयुप परिषदों से युवक लोग भी इस अधिवेशन में भाग लेंगे.

धर्मेन्द्र डाकलिया
राष्ट्रीय जैन संस्कार प्रभारी
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources
Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Sadhvi
  2. TDN
  3. Tapasya
  4. आचार्य
  5. आचार्य तुलसी
  6. महावीर
  7. राजस्थान
Page statistics
This page has been viewed 903 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: