24.07.2015 ►TD ►News 01

Published: 24.07.2015
Updated: 24.07.2015

News in Hindi

आज तेयुप बैंगलोर द्वारा अभातेयुप निर्देशित व्यक्तित्व विकाश कार्यशाला-विषय- समय प्रबंधन कार्यशाला अभातेयुप श्री अविनाश जी नाहर की अध्यक्षता मे एवं साघ्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4 के सानिध्य मे तेरापंथ भवन गांधीनगर मे आयोजित की ।
तेयुप अध्यक्ष श्री गणपत चोरडिया ने सभी का स्वागत किया एवम् तेयुप के आयामो व् भविष्य की रूपरेखा के बारे मै सभी को जानकारी दी
मुख्य वक्ता एवं अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर ने समय प्रबंधन के बारे मे बताते हुवे कहा कि कैसे साधु संत अपनी दिनचर्या को सही तरीके समायोजित करते है हमे भी इनसे सही तरीके से समय का प्रबंधन सीखना चाहिये
साघ्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ने फ़रमाया कि हर क्षेत्र में हमें समय का सही नियोजन व् उपयोग करना चाहिए । महा पुरुषो ने अपने जीवन में समय के नियोजन को महत्व पूर्ण स्थान दिया हे युवा वर्ग को धर्म के लिये भी समय देना चाहिये
इस अवसर पर सभा नव मनोनीत अध्यक्ष श्री बद्रीलालजी पितलिया तेयुप परामर्शक श्री ललित मांडोत,श्री राजेन्द्र बैद,श्रेष्ठ कार्यकर्ता श्री प्रकाश लोढ़ा,अभातेयुप से श्री पवन मांडोत,रोहित कोठारी व् राजेश चावत आदि गणमान्य व्यक्ति ने विचार रखे ।
कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री श्री संजय बांठिया ने किया आभार पुर्व अध्यक्ष श्री दीपक गोठी ने दिया ।इस अवसर पर तेयुप से सहमंत्री श्री विनोद छाजेड़,प्रवीण बोहरा,संगठन मंत्री दिलीप भंसाली,कोषाध्यक्ष श्री जयंती छाजेड़ के साथ कार्यसमिति के सभी सदस्य उपस्तिथ रह कर इस कार्यशाला को सफल बनाया

Source: © Facebook

Sources
Share this page on:
Page statistics
This page has been viewed 447 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: