24.11.2018 ►Dhule ►Mangal Bhavana Ceremony after Completion of Chaturmas

Published: 26.11.2018
Updated: 26.11.2018

Dhule: 24.11.2018

Mangal Bhavana ceremony was held for Sadhvi Nirvan Shree after successfully completing Chaturmas. Large number of people were present. Sadhvi Nirvan shree told people of Dhule are devoted. Sadhvi Yogkshem Prabha recalled all programmes held during Chaturmas and told people to follow teaching of Sadhvi Nirvan Shree.


मंगल भावों से भावित रहा मंगलभावना समारोह*
आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वीश्री निर्वाणश्री जी के सफलतम पावस प्रवास की सानंद संपन्नता पर तेरापंथ सभा धुलिया की और से मंगलभावना समारोह आयोजित हुआ। उपलब्धियों से भरे हुए धुलिया चातुर्मास की पूर्णता पर श्रद्धालुओं ने ह्रदय की उजली भावनाएं साध्वीश्री को समर्पित की। उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा - विदुषी साध्वीश्री निर्वाणश्री जी ने कहा धुलिया क्षेत्र श्रद्धालु परिवारों की दृष्टि से छोटा होते हुए भी यहां श्रद्धा की सघनता है। सभी लोगों ने प्रवास का पूरा लाभ उठाया जिसकी एक झलक है मंगलभावना समारोह । समारोह मै उपस्थित जनसमुदाय से कहना चाहूंगी आपने जो पाया है। उसे और बढ़ाते रहें ।-यहाँ की तीनों संस्थाओं सभा,तेयुप,महिला मंडल के सभी कार्यक्रम संघीय गरिमा को अनुरूप हुए हैं। जो लोग नए जुडे़ हैं वे भी और अधिक विकास करते रहें।प्रबुद्ध साध्वीश्री योगक्षेमप्रभाजी ने कहा-- व्यक्ति के कर्तृत्व का मूल्यांकन उसके आने के वक्त नहीं,जाने के वक्त होता है। हमारे इस चातुर्मास का मूल्यांकन जनता ने कैसे किया, पर यह कह सकती हूँ आज जो जनता का उमड़ता सैलाब वह इसकी सफलता को दर्शा रहा है। इन चार महीनों में जिन बीजों का सींचन दिया है वे आने वाले समय में पौधे बन लहलहाएं महासभा के संरक्षक एवं खानदेश सभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री नानकरामजी तनेजा ने पूज्प्रवर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए साध्वीयों के कर्तृत्व को रेखांकित किया। पूरे धुलिया शहर में बड़ी आध्यात्मिक सक्रियता को फलदायी बताते हुए आगामी पदयात्रा के लिए मंगलकामना की। तेरापंथ सभा के कर्मठ अध्यक्ष श्री सुरजमल जी सूर्या ने कहा -- यह चातुर्मास हमारे लिए एक यादगार चातुर्मास हो गया है। साध्वीश्री ने निरंतर सबको जगाए रखा।अनेक नए कार्यक्रमों की धूम मचा दी। युवक परिषद के अध्यक्ष दिनेश जी सूर्या ने कहा -साध्वीश्री के प्रवास से युवकों में नया जोश जागा है। साध्वीवृंद ने हमारे अतःकरण को झकझोरा है महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता सूर्या ने कहा- मुझे साध्वीश्री जी की निकट उपासना का अवसर मिला। आपके सद्प्रयास से हमारे कर्तृत्व को नई गति मिली है। तेरापंथ सभा के मंत्री विनोद जी घुड़ीयाल ने छहों साध्वियों को छह देवियों की उपमा से उपमित करते हुए धन्यता का अनुभव किया। महिला मंडल ने गीत और शब्द चित्र के माध्यम से अपनी भावनाओं की सटीक अभिव्यक्ति दी। डॉ निलेश अग्रवाल का उनकी सेवाओं के लिए साहित्य से सम्मान किया गया। श्री मति संगीता महेन्द्र जी बेदमुथा,संगीता वर्धमान जी बेदमुथा,पूजा बेदमुथा,कौशल्या देवी पगारिया,मा. ओजस सेमलाणी,ने अपने भावपूर्ण उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन परिषद के सक्रिय मंत्री विजय सेमलाणी ने किया। तेरापंथ भवन ने साध्वीश्री का विहार सम्भाप्पा कालोनी के लिए हुआ।- बड़ी संख्या में भाई-बहनों ने रैली में भाग लिया।तेरापंथ से साध्वीश्री ने भव्य रैली के साथ प्रस्थान कर सम्भाप्पा कालोनी श्री सुरजमल जी सूर्या के निवास स्थान पर पधारे। बड़ी संख्या में भाई-बहन उपस्थित हुए।

प्रेषक- संगीता सूर्या
अध्यक्ष तेममं धुलिया

Sources
Sushil Bafana
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • HereNow4U
    • HN4U Team
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. Bhavana
        2. Chaturmas
        3. Dhule
        4. Mangal Bhavana
        5. Sadhvi
        6. Sadhvi Nirvan Shree
        7. Sushil Bafana
        8. आचार्य
        9. पूजा
        Page statistics
        This page has been viewed 282 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: