30.01.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 30.01.2018
Updated: 01.02.2018

Update

📿 *नवीन चार्तुमास घोषणा*📿
------------------------------------------------

🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी* ने महत्ती कृपा कर *मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी* स्वामी ठाणा 2 का आगामी चातुर्मास *केजीफ (kgf)* कर्नाटक फरमाया है!

🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी* ने महत्ति कृपा कर *शासनश्री मुनिश्री विजय कुमार जी* स्वामी का आगामी चातुर्मास *"संगरूर"* (पंजाब) फरमाया है

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद*🌻

👉 उदासर - अणुव्रत समिति उदासर का गठन
👉 केलवा -69वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन

प्रस्तुति - 🌻 *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

https://www.facebook.com/SanghSamvad/

*31/01/18* दक्षिण भारत मे मुनि वृन्द, साध्वी वृन्द का सम्भावित विहार/ प्रवास
दर्शन सेवा का लाभ ले
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
=============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी* *के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री सुव्रत कुमार जी ठाणा* 2 का प्रवास *Shree Jain Swetamber Terapanth sabha*
No 5 Thalayattam Bazzar
Near police station *Gudiyattam* Tamilnadu
☎9003789485,9150179971
9488921371
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*भिकमचन्द जी दक के निवास स्थान पर*
नियर - KEB OFFICE
*पेरियापटना* (कर्नाटक)
मैसुर - मैगलौर रोड (कर्नाटक)
☎9448385582
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य*
*मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3* का प्रवास
*महावीर भवन*
*विलिपुरम*
☎8107033307
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ *मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा २ का प्रवास*
*महावीर भवन*
*विलिपुरम*
☎9566296874
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*Jain Bhawan*
TD Road Near Convent in
*ERNAKULAM* (केरला) ☎9672039432,7907269421
92469989090
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकर जी एवं मुनि श्री दीप कुमार जी का प्रवास*
*GOTTA GOTI से विहार करके SHIVGOAN पधारेगे*
पुना - बैगलौर हाईवे
☎7821050720,9558651374
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितिय' ठाणा ५* का प्रवास
*प्रवीणकुमारजी सेठिया*
Leela Sadan
Jain colony, next to meenakshi talkies 2nd cross road Robertsonpet KGF (कर्नाटक)
☎8890788494,9535050000
9740433235
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
Panchayat Office Bayyavaram se vihar Kar Agarwal Guest House Achutpuram Anjipalayam पधारेगे
विशाखापट्नम् - चेन्नैइ रोड
☎7297958479,9025434777
7044937375
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 6* का प्रवास
*Shantilalji Dak*
Door number 2/1, 6th cross, Opposite City Union Bank Malleshwaram (Near Big Bazar)
Bangalore -560003
☎7624946879,9066998124
080-23448717
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
North town
Chennai
☎9884901680,9092900993
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञाश्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*जैन भवन*
114/48, Big Street (Periya Teru),
*Vadivishwaram,Nagercoil*
(तमिलनाडु)
☎9629840537
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*बल्लारी* (कर्नाटक)
☎7230910977,8830043723
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
*हासन*
☎9601420513,
==============================
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मघुस्मिता जी ठाणा 6* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन गॉधीनगर बैगलौर* (कर्नाटक)
☎7798028703
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*संघ संवाद फेशबुक से जुडने के लिए दिए link पर click करे*

प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Sangh Samvad
News, photos, posts, columns, blogs, audio, videos, magazines, bulletins etc.. regarding Jainism and it's reformist fast developing sect. - "Terapanth".

Update

*पुज्यवर का प्रेरणा पाथेय*

👉 *प्रवर्धमान अहिंसा यात्रा अपने प्रणेता संग पहुंची भापुर*

👉 *भोलेश्वर ढाल हाइस्कूल में आचार्यश्री ने अवमोदरिका के सिद्धांत को जीवन में उतारने की दी प्रेरणा*

दिनांक - 30-01-2018

प्रस्तुति - *संघ संवाद*

Source: © Facebook

Update

👉 पुणे - अभातेमम की संगठन यात्रा
👉 मुम्बई - सकारात्मक परवरिश कार्यशाला का आयोजन
👉 कांदिवली, मुम्बई - सकारात्मक परवरिश कार्यशाला का आयोजन
👉 सूरत - पेरेंटिंग सेमिनार का आयोजन
👉 सूरत - गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
👉 बेहाला - गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
👉 बारडोली - अणुव्रत समिति द्वारा सेवा कार्य
👉 बेंगलोर - अणुव्रत समिति द्वारा सेवा कार्य
👉 मानसा (पंजाब) - जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव
👉 जयपुर - खुशी का द्वार पारिवारिक सौहार्द एव स्वास्थ्य संवाद विषय पर सेमिनार का आयोजन
👉 तिरुपुर - महिला मंडल द्वारा श्री उत्सव मेला का आयोजन
👉 कालीकट (केरल) - ज्ञानशाला द्वारा पिकनिक का आयोजन
👉 पाली - तेरापंथ महिला मंडल द्वारा वृहद स्तरीय श्री उत्सव मेले का आयोजन
👉 ठाकुरपुकुर (कोलकाता) - उद्यान गोष्ठी का आयोजन
👉 अहमदाबाद - नशामुक्ति व अणुव्रत पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉 शंकरपुर (उड़िसा) - अणुव्रत अनुशास्ता को अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष श्री अशोक जी संचेती का निवेदन

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य'* 📙

📝 *श्रंखला -- 246* 📝

*दिव्य विभूति आचार्य देवनन्दी (पूज्यपाद)*

*साहित्य*

गतांक से आगे...

*जैनेन्द्र व्याकरण* पूज्यपाद साहित्य-रसिक और महान् शाब्दिक थे। 'जिनेन्द्र व्याकरण' सहित्य जगत् की प्रतिष्ठित कृति है। इस व्याकरण के कर्ता देवनन्दी पूज्यपाद ही थे। यह आज अनेक विद्वानों ने विविध प्रमाणों से मान्य किया है। जैन विद्वान् द्वारा लिखा गया यह प्रथम संस्कृत व्याकरण है। शाकटायन आदि व्याकरण ग्रंथों की रचना इसके बाद की है। इस व्याकरण ग्रंथ के पांच अध्याय हैं और बीस पाद हैं। प्रत्येक अध्याय के पाद बराबर हैं एवं सूत्र संख्या करीब 3000 है। इस व्याकरण में संक्षिप्त सूत्रात्मक शैली और संज्ञा प्रकरण में सांकेतिक संज्ञाओं का प्रयोग इसकी विशेषता है। स्त्री प्रत्यय, समास, तद्धित एवं कृदन्त प्रकरणों की मौलिक विशेषताएं हैं। कारक प्रकरण अत्यंत संक्षिप्त होने पर भी इसमें आवश्यक बिंदुओं का पर्याप्त निर्देश है। व्याकरण के नियमों की व्याख्या में प्रयुक्त उदाहरण तात्कालीन सांस्कृतिक तत्त्वों की अभिव्यक्ति देते हैं एवं ज्योतिष, भौगोलिक आदि विविध पक्षों से संबंधित मान्यताओं का बोध कराते हैं। जैसे—

*शरदं मथुरा रमणीया (1/4/4)*
*मथुरा पाटलिपुत्र केभ्यः आढ़्यतरा (1/4/50)*
*पुष्येण योगं जानाति, पुष्येण भोजयति (2/5/24)*

इस प्रकार पाठक के लिए विविध रूपा सामग्री इसमें उपलब्ध है। व्याकरण साहित्य में यह उत्तम रचना है। इसके कारण आचार्य देवनन्दी पूज्यपाद आठ महान् शाब्दिकों में एक हैं। इस व्याकरण पर अभयनन्दी रचित महावृत्ति, प्रभाचन्द्र का शब्दाम्भोजभास्कर न्यास, श्रुतकीर्ति की पञ्चवस्तुप्रक्रिया एवं पंडित महाचंद्र की लघु जैनेंद्र टीकाएं उपलब्ध हैं।

इन टिकाओं में महावृत्ति सबसे प्राचीन टीका है। इस टीका में न ग्रंथ रचना का समय है, नर गुरु-परंपरा का उल्लेख है। प्रभाचंद्र का शब्दाम्भोजभास्कर न्यास का पद्य परिमाण महावृत्ति से अधिक है। इसके शब्द प्रयोगों में महावृत्ति का प्रभाव परिलक्षित होता है। पञ्चवस्तु टीका की रचना व्यवस्थित रूप में सुंदर शैली में हुई है। इसकी श्लोक संख्या 3300 के लगभग है। यह ज्ञान वर्धक टीका है। लघु जिनेंद्र टीका रचना में अभयनन्दी की महावृत्ति का आधार लिया गया है। शब्दार्णव चंद्रिका, शब्दार्णव प्रक्रिया (जैनेंद्र प्रक्रिया) ये ग्रंथ भी जैनेंद्र व्याकरण से संबंधित हैं।

आचार्य गुणनन्दी ने इस व्याकरण की समीक्षा करते हुए लिखा—

*नमः श्री पूज्यपादाय लक्षणं यदुपक्रमम्।*
*यदेवात्र तदन्यत्र यन्नात्रास्ति न तत्क्वचित्।।*

मैं पूज्यपाद को नमस्कार करता हूं, जिन्होंने लक्षणशास्त्र (व्याकरण शास्त्र) की रचना की। उनका रचा यह शास्त्र इतना विशाल है कि जो सामग्री इसमें है वह अन्यत्र भी है। जो इसमें नहीं है, वह अन्यत्र नहीं है।

कवि धनञ्जय ने इस व्याकरण को अपश्चिम रत्न माना है।

*आचार्य देवनन्दी पूज्यपाद द्वारा रचित कुछ अन्य साहित्यों* के बारे में जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 70* 📝

*हेमजी बोल्या*

*भरपाई*

हेमजी व्यापार करते हुए भी लोभी नहीं थे। दूसरे की विवशता से लाभ उठा लेना ही बहुधा व्यापारी का लक्ष्य होता है, परंतु वे ऐसा करने से बचते थे। आवश्यकता पड़ने पर कुछ आर्थिक हानि भी सह लेते थे, परंतु दूसरों की दुर्दशा करना उन्हें स्वीकार नहीं था। एक बार किसी निर्धन व्यक्ति ने उनसे कुछ रुपए उधार लिए। आगे से आगे उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई। वह अपना ऋण उतार नहीं पाया। एक दिन हेमजी ने उससे रुपया चुकाने के लिए तकाजा किया तो उसने अपनी स्थिति बतलाते हुए कहा— 'मैं यों तो रुपया चुकाने में समर्थ नहीं हूं, पर इतना ही कर सकता हूं कि अपनी भेड़ बकरियों को बेचकर आपकी रकम चुका दूं। परंतु इससे मेरा सारा परिवार भूखों मर जाएगा। हमारा गुजर-बसर उन्हीं पर निर्भर है। अब आप ही हमारे मालिक हैं। चाहे तारें, चाहे मारें।'

हेमजी ने उससे पुनः पूछा— 'क्या तुम्हारे पास आजीविका के लिए दूसरा कोई भी साधन नहीं है?'

उस आदमी ने सिर हिलाते हुए कहा— 'मेरे पास यदि छोटा-मोटा भी कोई अन्य साधन होता तो मैं इतने दिनों में आपके रुपए कभी का चुका देता।'

हेमजी ने तब उन रुपयों को बट्टे खाते में डाल कर उसे भरपाई कर दी। उस आदमी ने तो शायद इस उदारता की कल्पना भी नहीं की होगी। उस दिन से वह उन्हें एक देव स्वरुप व्यक्ति मानने लगा।

*चरवाहे के रुपए*

एक चरवाहे में उनके पांच सौ रुपए बाकी थे। काफी समय से न वह रुपए चुका रहा था और न ब्याज ही दे रहा था। जब-जब उसे कहा जाता तब-तब वह यही कह देता कि सेठ! इस समय तो रुपए हैं नहीं, होने पर अवश्य दे दूंगा। एक बार हेमजी ने उससे कहा— 'मुझे इस समय रुपए की अत्यंत आवश्यकता है, अतः कल तुम्हारे रुपए पहुंच जाने चाहिए।' हेमजी को तो आशा नहीं थी कि उसके रुपए आ जाएंगे, परंतु जब वह रुपए लेकर उनकी दुकान पर पहुंचा तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा— 'तू कहता था ना कि तेरे पास रुपए नहीं हैं। तब ये एक साथ ही पांच सौ रुपए कहां से आ गए?' चरवाहे ने कहा— 'सेठजी! रुपए तो मेरे पास नहीं थे, परंतु जब तुम्हें अत्यंत आवश्यकता थी तो मैंने अपने कुछ भेड़-बकरे कसाई के यहां बेच दिए और रुपए ले आया।'

हेमजी यह सुनते ही स्तब्ध रह गए। उनके मन में उथल-पुथल मच गई। कसाईखाने का सारा दृश्य उनकी आंखों के सामने नाच उठा। उन्होंने तत्काल वह रुपए वापस देते हुए कहा— 'जाओ यह रुपए वापस ले जाओ और अपने भेड़-बकरे छुड़ा लो। मुझे इन रुपयों की आवश्यकता नहीं है। तुम्हारे रुपए आ गए समझकर मैं खाता बराबर करता हूं।' चरवाहा प्रसन्न होता हुआ सीधा कसाई के वहां गया और अब भेड़-बकरे छुड़ा लिए।

हेमजी ने अपने बहीखाते निकाल कर देखे। चरवाहों में सब मिलाकर लगभग 15 हजार रुपये बाकी थे। उन्होंने उसी समय सब पर कलम फेर दी और आगे के लिए उन लोगों से लेनदेन बंद कर दिया।

*तत्त्वज्ञता और श्रद्धाशीलता में बेजोड़ श्रावक जोधोजी सिसोदिया के प्रेरणादायी जीवन-वृत्त* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

📚 *आगम मंथन प्रतियोगिता X के लिए आवस्सयं ग्रंथ एवं प्रश्न पुस्तिका की प्रतिलिपि उपलब्ध है। शीघ्र बुकिंग करवा लेवें।*

*सम्पर्क सूत्र:-*

📍 *श्री मालचंद बेगानी विभागाध्यक्ष श्रमण संस्कृति संकाय मोबाइल नंबर:- 09810031623*
📍 *श्री पंकज महर्षि लाडनूं मोबाइल नंबर:- 08742204849, 09413590704*

संप्रसारक 🌻 *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

News in Hindi

👉 दक्षिण हावड़ा - कन्या सुरक्षा सर्कल के पास ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजन
👉 हासन: 154 वां मर्यादा महोत्सव का आयोजन
👉 पेरियापटना, मैसुर: 154 वें मर्यादा महोत्सव का आयोजन
👉 सिंधनूर: तेरापंथ महिला मंडल द्वारा "श्री उत्सव" का आयोजन
👉 सिलिगुड़ी - इंडियन नेसनल अकेडमी" स्कूल में झंडारोहण का आयोजन
👉 अहमदाबाद - गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन
👉 उत्तर हावड़ा - गणतंत्र दिवस एवं स्वच्छता अभियान पर कार्यक्रम आयोजित
👉 कालीकट - जैन शिशु संस्कार बोध परीक्षा का आयोजन
👉 इस्लामपुर - निर्माण एक नन्ना कदम स्वच्छता की और योजना के अंतर्गत कार्यक्रम
👉 बैढन (मध्य प्रदेश): "अणुव्रत समिति" का गठन
👉 नागरकोईल (तमिलनाडु) - 154 वां मर्यादा महोत्सव का आयोजन
👉 उधना - कन्या सुरक्षा सर्कल के पास ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजन
👉 अनपरा: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में "गणतंत्र दिवस" का आयोजन
👉 हासन - शिशु संस्कार बोध परिक्षा का आयोजन
👉 कटक - नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस पर नेताजी के जन्मस्थान पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे अणुव्रत महासमिति के पदाधिकारी
👉 अनपरा: अणुव्रत समिति के तत्वावधान में "गणतंत्र दिवस" का कार्यक्रम
प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

https://goo.gl/maps/SPzJk4UdtW12
👉 *"अहिंसा यात्रा"* के बढ़ते कदम

👉 पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "भापुर" पधारेंगे

👉 आज का प्रवास - भोलेश्वर ढाल हाइस्कूल, शंकरपुर, जिला - ढेकानल (ओड़िशा)

प्रस्तुति - *संघ संवाद*

https://www.facebook.com/SanghSamvad/

Source: © Facebook

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bangalore
  2. Chennai
  3. Jainism
  4. Sangh
  5. Sangh Samvad
  6. Terapanth
  7. Vihar
  8. अशोक
  9. आचार्य
  10. आचार्य महाप्रज्ञ
  11. ज्ञान
  12. दर्शन
  13. भाव
  14. मध्य प्रदेश
  15. श्रमण
Page statistics
This page has been viewed 682 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: